सोलन: एक ओर जहां प्रदेश में पंचायती राज चुनाव का बिगुल बज चुका है वहीं, दूसरी ओर प्रदेश की जयराम सरकार को प्रदेश में तीन साल का कार्यकाल भी पूरा होने वाला है. जहां एक ओर सूबे के मुख्यमंत्री प्रदेश में अपने तीन साल के कार्यकाल को विकास के तीन साल का नारा देकर लोगों के बीच जा रहे हैं. वहीं, अब मुख्यमंत्री 2022 की तैयारी में भी जुट चुके हैं. गुरुवार को वर्चयुल रैली के माध्यम से अर्की, सोलन और कसौली विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सम्बोधित कर रहे थे.
2022 में बदला-बदली नहीं, मिशन होगा रिपीट
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 2022 में मिशन रिपीट की हुंकार भरते हुए कहा कि अब कुछ ही समय 2022 के चुनावों में रह चुके है, ऐसे में अब आगामी चुनावों की तैयारी करना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अबतक यही देखने को मिला है कि प्रदेश में एक बार कांग्रेस और एक बार भाजपा का कार्यकाल रहा है, लेकिन अब इस प्रथा को बदलने की जरूरत है.