हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग : जिला सोलन में राशन किट वितरण केंद्र स्थापित - सोलन में कर्फ्यू के हालात

कोविड-19 के खतरे को देखते हुए सोलन में झुग्गी-झोंपड़ियों में रहने वाले श्रमिकों और गरीबों के लिए विभिन्न स्थानों पर राशन किट वितरण केंद्र स्थापित किए गए हैं. इस दौरान उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कहा कि दानी सज्जन एवं स्वंय सेवी संस्थाएं नोडल अधिकारियों को संपर्क करके राशन सामग्री और अन्य सामान सौंप सकते हैं.

Ration kit distribution centers
सोलन में राशन किट वितरण केंद्र स्थापित किए गए..

By

Published : Apr 6, 2020, 10:41 PM IST

सोलन: कोविड-19 के खतरे को देखते हुए सोलन के विभिन्न स्थानों पर राशन किट वितरण केंद्र स्थापित किए गए हैं. उपायुक्त सोलन केसी चमन ने यह जानकारी सोमवार को दी.

इस दौरान डीसी सोलन ने कहा कि कोविड-19 के चलते प्रशासन की ओर से झुग्गी-झोंपड़ियों में रहने वाले श्रमिकों और गरीबों को राशन व भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस काम में अनेक दानी सज्जन, स्वंय सेवी संस्थाएं अन्य भी प्रशासन का सहयोग कर रही हैं. राशन किट वितरण केंद्रों में दान देने वाले लोगों से भी राशन इकट्ठा करके जरूरतमंद लोगों को केंद्रों से राशन वितरण किया जाएगा. डीसी ने दानी सज्जनों एवं स्वंय सेवी संस्थाओं से आग्रह किया है कि वह नोडल अधिकारियों को संपर्क करके राशन सामग्री और अन्य सामान सौंप सकते हैं.

डीसी सोलन ने स्वंय सेवी संस्थाओं से किया आग्रह.

सोलन में (नोडल अधिकारी कुलभूषण, खनन अधिकारी सोलन, मोबाईल नंबर 82628-20001), धर्मपुर में खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय धर्मपुर (नोडल अधिकारी मनीष, लिपिक, मोबाईल नंबर 94180-33013), कण्डाघाट में उपमण्डलाधिकारी कार्यालय कण्डाघाट (नोडल अधिकारी विनोद कुमार, नायब तहसीलदार कण्डाघाट, मोबाईल नंबर 94184-17501) पर संपर्क करके राशन व अन्य सामग्री सौंप सकते हैं.

वहीं, अर्की में उपमण्डलाधिकारी कार्यालय अर्की (नोडल अधिकारी सन्त राम, तहसीलदार अर्की, मोबाईल नंबर 94181-61070), परवाणु में हिमुडा कार्यालय परवाणु (नोडल अधिकारी मनमोहन जिस्टू, तहसीलदार कसौली, मोबाईल नंबर 94184-67450), बद्दी में पुलिस अधीक्षक कार्यालय बद्दी (नोडल अधिकारी सुधीर शर्मा, अतिरिक्त सीईओ बीबीएनडीए, मोबाईल नंबर 94180-19470) और नालागढ़ में नगर परिषद कार्यालय नालागढ़ (नोडल अधिकारी अशोक, निर्वाचन कानूनगो, नालागढ़, मोबाईल नंबर 85807-45051) और उपमण्डलाधिकारी कार्यालय नालागढ़ में (नोडल अधिकारी जोगिन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य आईटीआई, नालागढ़, मोबाईल नंबर 97363-48315) राशन वितरण केंद्र स्थापित किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details