हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस मामला: न करें धर्म की राजनीति, योगी सरकार आरोपियों के खिलाफ करेगी सख्त कार्रवाई: रश्मिधर सूद - Rashmidhar Sood news

हिमाचल प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष रश्मिधर सूद ने ईटीवी भारत से हाथरस मामले को लेकर अपने विचार साझा किए. उनका कहना है कि हाथरस मामले की घटना को लेकर कांग्रेस लगातार राजनीति कर रही हैं.

Rashmidhar Sood
रश्मिधर सूद

By

Published : Oct 5, 2020, 6:31 PM IST

सोलन: एक ओर जहां हाथरस मामले में सरकार दोषियों को कड़ी सजा देने की बात कर रही है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस सरकार पर इस मामले को दबा कर आरोपियों को बचाने का आरोप लगा रही हैं. इस पर हिमाचल प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष रश्मिधर सूद ने ईटीवी भारत से हाथरस मामले को लेकर अपने विचार साझा किए. उनका कहना है कि हाथरस मामले की घटना को लेकर कांग्रेस लगातार राजनीति कर रही हैं.

वीडियो.

हाथरस की घटना दुःखद, योगी सरकार ले रही सख्त फैसले

रश्मिधर सूद का कहना है कि हाथरस की घटना बहुत दुखद है. यूपी में एक महिला के साथ हुई घिनौनी वारदात पर योगी सरकार कड़ा संज्ञान ले रही है. कुछ लोगों को इसमें सलाखों के पीछे भी पहुंचाया जा चुका है. उनके दोषी होने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल अपनी सुविधा के लिए राजनीति कर रही है, लेकिन इस तरह की घटनाएं कांग्रेस संचालित राज्यों में होने पर उन्हें नजर नहीं आती हैं. इससे कांग्रेस की दोहरी मानसिकता इस मामले को लेकर दिखती है.

यूपी में राजनीति का राज नहीं, सुख और सुशासन का चल रहा है राज

रश्मिधर सूद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में अच्छा काम हो रहा है. हाथरस घटना के बाद तुरंत ही एसआईटी का गठन किया गया है. सीबीआई को केस सौंपने का फैसला लिया गया है. अब नार्को टेस्ट की भी बात हो रही है, जिससे सच्चाई जल्द सामने आएगी.

उन्होंने कहा कि अत्याचार करने वालों का कोई धर्म नहीं होता और अधर्मियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी. कांग्रेस की तथाकथित राजनीति से देश को मुक्ति मिलेगी. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में यूपी में सुख, समृद्धि व सुशासन का राज चल रहा है राजनीति का नहीं.

कांग्रेस कर रही पीड़ित परिवार के हितैषी होने का ढोंग

रश्मिधर सूद का कहना है कि हाथरस की घटना पर प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा को दुख है. एक बेटी के साथ इस प्रकार का दुर्व्यवहार होना गलत और दर्दनाक है. कांग्रेस ने इस घटना को केवल राजनीति का मुद्दा बना रखा है और कांग्रेस केवल पीड़ित परिवार का हितैषी बनने का नाटक कर रही है. कांग्रेस के सच में संवेदनशील होने पर वे बंगाल, बलरामपुर और राजस्थान की घटनाओं पर भी इस तरह आंदोलन करती लेकिन कांग्रेस उस पर चुप थी.

कांग्रेस शासित राज्यों में कांग्रेस को नहीं दिखते अत्याचार

रश्मिधर सूद ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा उस समय कहां थी जब महिलाओं के ऊपर अन्य राज्यों पर अत्याचार हो रहे थे. कांग्रेस पार्टी हर राज्य को अलग अलग नजरिए के साथ देखती है. कांग्रेस पार्टी की सरकार वाले राज्यों में उन्हें महिलाओं पर हो रहे अत्याचार नहीं दिखते, लेकिन जिन राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं वहां इस तरह की घटनाओं को राजनीति का मुद्दा बनाते हैं. उन्होंने कहा कि हाथरस मामले को लेकर केंद्र सरकार और योगी सरकार सख्त कदम उठा रही है. जल्द से जल्द आरोपियों को खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details