सोलनः सोलन में पंडिताई का काम करने वाले एक व्यक्ति ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. जिले में 2 दिनों के अंदर ही बलात्कार के 2 मामले सामने आए हैं. अहम बात ये है कि दोनों मामलों में तंत्र-मंत्र करवाने के बहाने से पीड़िताओं से दुराचार हुआ है.
सोलनः अब तंत्र-मंत्र के बहाने नाबालिग से दुराचार, 24 घंटे में दूसरा मामला - हिमाचल
सोलन में दो दिनों के अंदर सामने आए दो दुष्कर्म के मामले.अलग-अलग मामलों में तांत्रिक और पंडित ने तंत्र मंत्र करवाने के बहाने वारदातों को दिया अंजाम. दोनों मामलों में जांच में जुटी पुलिस.
सोलन पुलिस ने पंडिताई का काम करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है. आरोप है कि माता के कहने पर जब नाबालिक लड़की पंडित से चावल (पंडित द्वारा अभिमंत्रित) लेने गई तो इस दौरान आरोपी ने कमरा बंद कर लड़की के साथ बलात्कार किया. घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस अधीक्षक सोलन मदुसुदन शर्मा ने लोगों को तांत्रिकों से सचेत रहने की सलाह दी है. गौर रहे कि वीरवार को ही सोलन में एक तांत्रिक द्वारा अपने चेले के साथ मिलकर इलाज करने के बहाने एक महिला के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया था. दोनों मामलों में पुलिस छानबीन कर रही है.