बद्दी/सोलन: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है. यह मामला जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के बद्दी क्षेत्र का है, जहां एक निजी कंपनी में काम करने वाली हरियाणा की युवती के साथ खाना खाने के बहाने पहले उसे एक कमरे में ले जाया गया और उसके बाद 4 दरिंदों ने उसके साथ एक के बाद एक ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया.
डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस की ओर से उन्हें एक 376 के तहत गैंगरेप के बारे में मामला भेजा गया है. जिस पर महिला पुलिस थाना में गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि पीड़िता से इस मामले में हर जानकारी हासिल की जा रही है. वहीं, कोर्ट में भी पीड़िता के बयान करवाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.