सोलनः आजादी के 72 वर्ष बाद भी सोलन जिला की धरोट ग्राम पंचायत के आंजी, जीयूं, खंडोल सहित आस पास के गांवो के लोग अपनी बदहाली के आंसू बहा रहे है. पिछले करीब 20 वर्षों से इन गांवों के लोग एक अदद सड़क की मांग को सरकार और प्रशासन पूरा नहीं कर पाया है.
सड़क सुविधा के आभाव के चलते ग्रामीणों को करीब तीन किलोमीटर का पैदल सफर कर सड़क तक पहुंचना पडता है. गर्भवती महिलाओं सहित बीमार व्यक्ति को सडक तक पहुंचाने मे कठिनाईयों का सामना करना पडता है. यहां समय पर सड़क तक न पहुंचने से कई मरीज बिना अस्पताल पहुंचे रास्ते में भी दम तोड़ चुके हैं.