सोलनःनगर निगम चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद आज कांग्रेस के जीते हुए 9 पार्षदों ने एक साथ शपथ ग्रहण की. सोलन नगर निगम के हॉल में आज जीते 17 पार्षदों के लिए शपथ ग्रहण समारोह रखा गया था, लेकिन शपथ के पहले दिन सिर्फ कांग्रेस के ही 9 पार्षदों ने शपथ ली, इस मौके पर न तो भाजपा के 7 पार्षद शपथ लेने आए और न ही निर्दलीय. हालांकि दावे किए जा रहे थे कि आज शपथ नहीं हो पाएगी, लेकिन कांग्रेस के सभी पार्षदों ने एक साथ आकर शपथ ले ली है.
कांग्रेस के ही बनेंगे मेयर और डिप्टी मेयर
वहीं, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर कांग्रेस के नगर निगम चुनाव प्रभारी व सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि कांग्रेस चुनावों से पहले भी एकजुट थी और जीतने के बाद भी एकजुट है. उन्होंने कहा कि इन चुनावों में भाजपा की जोड़-तोड़ की राजनीति काम नहीं आने वाली है. राजेंद्र राणा ने कहा कि सोलन की जनता ने कांग्रेस को अपना जनादेश दिया है. उन्होंने कहा कि नगर निगम सोलन में कांग्रेस के ही मेयर और डिप्टी मेयर होंगे.