कसौलीःहिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मंडी में दिए गए बयान पर पलटवार किया है. राजीव शुक्ला ने पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अपने क्षेत्र में जाकर भी सुकून नहीं मिला. अपने गृह क्षेत्र में जाकर भी वह कांग्रेस के खिलाफ बोलते जा रहे हैं. उन्हें क्यों बोलना पड़ रहा है, जबकि विपक्ष शांत है. उन्होंने कहा कि उन्हें सोते जागते कांग्रेस ही दिखाई दे रही है.
विपक्ष को विश्वास में लेना चाहिए
राजीव शुक्ला ने कहा कि सरकार विपक्ष से पूरी तरह परेशान है और सोते-जागते उन्हें विपक्ष ही नजर आता है. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि सरकार को विपक्ष को विश्वास में लेना चाहिए. विपक्ष की शिकायतों का हल निकालना चाहिए. विपक्ष लेवल मुद्दा उठा सकता है. अगर उससे यह भी यह हक छीन ले तो कुछ नहीं बचता. उन्होंने कहा कि पत्रकार भी विरोध करें, तो राजद्रोह का केस बना दिया जाता है. उन्होंने कहा कि यह एक नया ट्रेंड सरकार ने चला दिया है और हिमाचल की सरकार भी इसी का पालन कर रही है.
ये भी पढ़ें:8 फेज में चुनाव करवाना EC का फैसला