हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाले में तब्दील हुआ सोलन-शिमला NH! जरा सी बारिश ने रोके वाहनों को पहिए - बारिश का पानी

बुधवार को हुई बारिश के बाद ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगामी दिनों में बरसात से सड़कों की हालत कितनी खराब हो सकती है. सोलन के सलोगड़ा में सड़को के किनारे बनी नलियां में फोरलेन काम के कारण मिट्टी भर गयी है. जिससे पानी की निकासी का कोई रास्ता नहीं है.

Rain water is flooded at Solan-Shimla NH

By

Published : Jun 20, 2019, 9:26 AM IST

सोलनः मॉनसून ने अभी दस्तक भी नहीं दी है कि जरा सी बारिश के बाद सोलन जिले में सड़कों की हालत खराब हो चुकी है. इसी कड़ी में सोलन-शिमला नेशनल हाईवे पर भी पानी भरने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सड़क पर भरा पानी

बता दें कि सोलन से शिमला के लिए इन दिनों फोरलेन निर्माण कार्य चला हुआ है. इस कार्य के दौरान नालियों में मिट्टी भरने के कारण पानी की निकासी बंद हो गई है. बुधवार को हुई बारिश के बाद ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगामी दिनों में बरसात से सड़कों की हालत कितनी खराब हो सकती है. दरअसल सोलन के सलोगड़ा में सड़को के किनारे बनी नलियां में फोरलेन काम के कारण मिट्टी भर गयी है. जिससे पानी की निकासी का कोई रास्ता नहीं है.

सड़क पर भरा पानी

बाल-बाल बचा बाइक सवार, हो सकता था बड़ा हादसा

वीडियो
वहीं, इस बदहाल सड़क पर एक बाइक चालक दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गया. बाइक चालक शिमला की तरफ जा रहा था, सड़क में पानी होने की वजह से वो नियंत्रण खो बैठा और बड़ी मश्शकत से बाइक पर काबू पा सका. गनीमत यह रही कि बाइक चालक को कोई ज्यादा चोट नहीं आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details