सोलनः मॉनसून ने अभी दस्तक भी नहीं दी है कि जरा सी बारिश के बाद सोलन जिले में सड़कों की हालत खराब हो चुकी है. इसी कड़ी में सोलन-शिमला नेशनल हाईवे पर भी पानी भरने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
नाले में तब्दील हुआ सोलन-शिमला NH! जरा सी बारिश ने रोके वाहनों को पहिए - बारिश का पानी
बुधवार को हुई बारिश के बाद ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगामी दिनों में बरसात से सड़कों की हालत कितनी खराब हो सकती है. सोलन के सलोगड़ा में सड़को के किनारे बनी नलियां में फोरलेन काम के कारण मिट्टी भर गयी है. जिससे पानी की निकासी का कोई रास्ता नहीं है.
बता दें कि सोलन से शिमला के लिए इन दिनों फोरलेन निर्माण कार्य चला हुआ है. इस कार्य के दौरान नालियों में मिट्टी भरने के कारण पानी की निकासी बंद हो गई है. बुधवार को हुई बारिश के बाद ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगामी दिनों में बरसात से सड़कों की हालत कितनी खराब हो सकती है. दरअसल सोलन के सलोगड़ा में सड़को के किनारे बनी नलियां में फोरलेन काम के कारण मिट्टी भर गयी है. जिससे पानी की निकासी का कोई रास्ता नहीं है.
बाल-बाल बचा बाइक सवार, हो सकता था बड़ा हादसा