नालागढ़: पुलिस थाना नालागढ़ में नाबालिग बच्चे को पीटने के मामले में सैकड़ों लोगों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए नाराबाजी कर रोष प्रकट किया. बच्चे के परिजनों व लोगों ने बुधवार को पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए एसएचओ व एएसआई पर कार्रवाई की बजाए मामले को नजर अंदाज करने के आरोप लगाए.
एसडीएम व डीएसपी के को झेलना पड़ा लोगों का रोष
इस दौरान लोगों की एसडीएम व डीएसपी के साथ खूब बहस भी हुई. लोगो नें सवाल उठाया कि एसएचओ खुद मामले की तफ्तीश कैसे कर रहा है, जबकि उसके खिलाफ शिकायत हुई है. जिस पर एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल ने लोगों को शांत करवाते हुए आश्वासन दिया और कहा कि इस मामले में कार्रवाई के लिए जिला पुलिस बद्दी अधीक्षक रोहित मालपानी को एक लिखित पत्र भेज दिया गया है और उचित कार्रवाई के निर्देश दिए है.
दो दिनों से पुलिस दे रही जांच का आश्वासन
लोगों का कहना है कि दो दिनों से पुलिस सिर्फ जांच का आश्वासन दे रही है लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नही हुई है. जो कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर कईं सवाल खड़े कर रहा है. पीड़ित की मां रेनू शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दो दिनों से पुलिस शिकायत वापिस लेने व झुठा केस बनाने की भी कोशिश कर रही है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोनों कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नही की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. जिसकी जिम्मेवारी नालागढ़ पुलिस व स्थानीय प्रशासन की होगी.