सोलन: हिमाचल में मानसून सक्रिय हो चुका है. मानसून आते ही प्रदेश में भूस्खलन होने का सिलसिला भी शुरू हो जाता है, जिसके चलते हर साल सड़कों पर मलबा गिरने और ढंगे गिरने से लोकनिर्माण विभाग को लाखों का नुकसान होता है.
इस साल भी समय पर मानसून ने प्रदेश में दस्तक दे दी है. शुरुआती बारिश के दिनों में ही पीडब्ल्यूडी विभाग को लाखों का नुकसान हुआ है. पीडब्ल्यूडी विभाग सोलन के अधिशासी अभियंता अरविंद शर्मा ने बताया कि बीते दिनों हुई बारिश के चलते लोकनिर्माण विभाग को 10-15 लाख का नुकसान हुआ है.
उन्होंने बताया कि सड़कों पर भूस्खलन होने और ढंगे गिरने से विभाग को ये नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि बारिश के सीजन में हर वर्ष इस तरह की दिक्कतें सामने आती हैं, लेकिन विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है.
मानसून के दौरान वाहनों पर की आवाजाही ना रुके इसके लिए विभाग पूरी तरह से तैयार है और आने वाले दिनों में अगर इस तरह की दिक्कत सामने आती है, तो विभाग तीन जेसीबी मशीन के अतिरिक्त प्राइवेट जेसीबी को भी इस्तेमाल में लाएगा, जिससे इन दिनों में लोगों की सुविधा के लिए सड़कों को खोला जा सके.
पढ़ें:हमीरपुर में बाहरी राज्यों से प्रतिदिन लौट रहे हैं 500 लोग, प्रशासन पूरी तरह सतर्क