नालागढ़ःशहर के फोर्ट रिजॉर्ट में फिल्माई जा रही पंजाबी फिल्म भूत अंकल तुस्सी ग्रेट हो की स्टारकास्ट ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान फिल्म और किरदारों के बारे में जानकारी दी.
निर्माता निर्देशक ने बताया
निर्माता निर्देशक केसी बोकाडिया ने कहा कि यह फिल्म एक ऐसे एनआरआई परिवार की है जो मरने के बाद भी समाज व लोगों के लिए अच्छा काम करना चाहता है. उन्होंने कहा कि उनकी दूसरी पंजाबी फिल्म मेरी बोहटी दा ब्याह की भी शूटिंग जल्द कंप्लीट हो जाएगी.
अभिनेता राज बब्बर ने कहा
अभिनेता राज बब्बर ने कहा कि केसी बोकाडिया ने फिल्मों से प्यार किया है और उन्हें कोई भी कलाकार काम करने के लिए ना नहीं करता है क्योंकि उनकी कमीटमेंट व उनके काम करने का तरीका सभी को पसंद है.
अभिनेत्री जयप्रदा ने कहा
अभिनेत्री जयप्रदा ने कहा कि वह सात भाषाओं में फिल्में कर चुकी हैं और पंजाबी फिल्म करना चाहती थी. इसी बीच केसी बोकाडिया का उन्हें ऑफर आया और बिना कहानी सुने ही उन्होंने तुरंत उसे स्वीकार कर लिया. कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना ने कहा कि 25 सालों से वह केसी बोकाडिया के साथ काम कर रहे हैं और बोकाडिया का काम करने का तरीका व अंदाज अपने आप में निराला है.
ये सितारे रहे मौजूद
इस दौरान निर्माता निर्देशक केसी बोकाडिया, अभिनेता राज बब्बर, अभिनेत्री जयाप्रदा, हास्य कलाकार गुरप्रीत घुग्गी, धालीवाल, नव बावजा, ईहाना, राणा जंग बहादुर, हरबी सांगा, कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना आदि उपस्थित रहे.