सोलन:हिमाचल में बाहरी राज्यों की टैक्सी, गाड़ियों, टेम्पो ट्रैवलर पर लिए जा रहे टैक्स को लेकर पंजाब टैक्सी ऑपरेटरों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, अब पंजाब टैक्सी ऑपरेटरों के समर्थन में देवभूमि सोलन टैक्सी ऑपरेटर भी उतर चुके हैं. बुधवार को सोलन में देवभूमि सोलन टैक्सी ऑपरेटर के प्रधान अशोक चौहान ने कहा कि जो विवाद पंजाब हरियाणा टैक्सी ऑपरेटर के साथ टैक्स को लेकर चला है, उसको देखते हुए सरकार से आग्रह करते हैं कि इसको कम करने पर विचार किया जाए.
दरअसल,अशोक चौहान ने कहा कि पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा के टैक्सी ऑपरेटरों ने गुजरात एवं कोलकाता के बाद हिमाचल प्रदेश का बॉयकाट कर दिया है. जिससे कहीं ना कहीं टूरिज्म सेक्टर पर इसका असर जरूर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि टैक्सी ऑपरेटरों के इस फैसले से हिमाचल के टूरिज्म को घाटा होगा. अशोक चौहान का कहना है कि टेंपो ट्रैवलर रोजाना 4500 से 5000 रुपये तक कमाता है, लेकिन अगर एक ही दिन का टैक्स 5000 टेंपो ट्रैवलर के ऊपर टैक्सी ऑपरेटर को देना पड़े तो उसका घर कैसे चलेगा, ऐसे में सरकार को इस फैसले पर विचार करना चाहिए.