सोलन:भले ही सोलन नगर परिषद से नगर निगम बन चुका हो लेकिन यहां अभी भी जनता की समस्याएं जस की तस है. ऐसा हम नहीं बल्कि खुद जनता कह रही है. दरअसल सोलन शहर के वार्ड नंबर 7 के लोग रास्तों की खस्ताहालत और खुली पड़ी नालियों से परेशान हैं. जगह-जगह पड़े गड्ढों से जहां चलने में दिक्कत होती है. वहीं खुली नालियों के कारण चारों तरफ गंदगी फैली रहती है. जिससे कई प्रकार की बीमारियों के फैलने का भी डर बना रहता है.
बता दें कि यह स्थान पूर्व में वार्ड 07 और 15 की सीमा पर हुआ करता था. नगर निगम बनने के बाद यह पूरा वार्ड 07 में शामिल हो गया. लेकिन इससे क्षेत्र को कोई लाभ नहीं मिला. लोगों का कहना है कि यहां हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं. नालियां यहां खुली पड़ी हैं, जिसमें कई बार गिरकर लोग चोटिल हो चुके हैं. जनता ने आरोप लगाया कि कोई सुध लेने वाला नहीं है. इसके अलावा रास्तों की हालत भी खराब है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि रास्तों की हालत इतनी ज्यादा खस्ता है कि मरीजों को अस्पताल पहुंचाना भी मुश्किल हो जाता है. कई बार कुर्सी पर मरीज को पहुंचाना पड़ता है. उन्होंने बताया कि अढ़ाई साल पहले यहां खुदाई का काम हुआ लेकिन उसके बाद अधूरा ही छोड़ दिया गया. उन्होंने वार्ड पार्षद से नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्होंने बड़े-बड़े वादे किए थे लेकिन किया कुछ नहीं. वहीं, स्थानीय युवा मनोज रघुवंशी का कहना है कि क्षेत्र में लोगों को बहुत सी समस्याओं का रोजाना सामना करना पड़ता है. रास्तों की बदहाल स्थिति, नालियां टूटी हुई, आस पास फैली गंदगी देखकर ही अंदाजा लगा सकते हैं कि लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, स्थानीय पार्षद पूजा ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में है. इस समस्या को सुलझाने के लिए टेंडर पूर्व में लगा दिया गया था. लेकिन ठेकेदार के बीमार हो जाने के बाद टेंडर कैंसिल करना पड़ा था. अब नया टेंडर 15 अप्रैल को खुलेगा. उसके बाद यहां इस स्थान पर नई टाइल्स लगाईं जाएंगी. ड्रेनिंग के लिए पाइप लगेंगी. नालियों को ढका जाएगा. बहरहाल स्थानीय लोगों की प्रशासन और जन-प्रतिनिधियों से नाराजगी साफ तौर पर झलक रही है. ऐसे में अब यह समस्या का निपटारा कितनी जल्दी किया जायेगा यह देखना बाकी होगा.
ये भी पढ़ें:सोलन नगर निगम के कर्मचारियों ने गाड़ी में ही जला दिया कूड़ा, लापरवाही पड़ सकती थी भारी, वीडियो वायरल