सोलन: हिमाचल में 1 नवंबर से पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ने से जनता को करारा झटका लगा है. एक तरफ सरकार जनता को दिवाली का तोहफा देने की तैयारी में थी, वहीं प्रदेश सरकार ने पेट्रोल में 1.90 रुपये और डीजल के दाम में 2.40 रुपये फीसदी वैट बढ़ाया है.
आबकारी और कराधान विभाग की ओर से इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी की गई थी जिसमें पेट्रोल में 1.43 रुपये और डीजल में 1.48 रुपये बकी बढ़ोतरी हुई है. जिला सोलन की अगर बात की जाये तो पेट्रोल के दाम 72.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल 65 रुपये प्रति लीटर रेट मिल रहा है.
सरकार के पेट्रोल और डीजल के दामों पर बढ़ोतरी के बाद जनता पर महंगाई की मार पड़ती दिखाई दे रही है. पिछले कई सालों से खाद्य पदार्थों दूध, तेल, दालों और सब्जियों के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, वहीं हिमाचल में पेट्रोल डीजल में वैट बढ़ने से खाद्य पदार्थों के दामों में बढ़ोतरी होगी. जिससे जनता पर इसका खासा असर देखने को मिलेगा.
वहीं, एक तरफ केंद्र सरकार महंगाई को कंट्रोल नहीं कर पा रही है, वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार के बढ़ोतरी के बाद जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर सोलन की जनता की बात सुनी जाए तो उनका कहना है कि पहले ही महंगाई का असर आम जनता की जेब को खाली करता जा रहा है और अब पेट्रोल और डीजल के दामों में व्रद्धि होना महंगाई को चार चांद लगा रहा है.
लोगों का कहना है कि खाने पीने की चीज़े इतनी महंगी हो चुकी हैं और ऊपर से आम आदमी के लिए एक और बोझ बन गया है. लोगों ने सरकार से मांग की है कि महंगाई को कम करें, ताकि आम जनता महंगाई के इस दौर में राहत पा सके. कहीं ना कहीं पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने से जनता की जेब पर इसका सीधा असर पड़ता दिखाई दे रहा है जिससे जनता प्रदेश सरकार से वैट घटाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- लाबरंग गांव में स्थित है किन्नौर का सबसे ऊंचा किला, अनोखी शैली में बने किले का इतिहास आज भी राज