हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनलॉक में थमे प्राइवेट बसों के पहिये, सरकार से की 100 फीसदी टैक्स माफ करने की मांग - Himachal latest news

हिमाचल प्रदेश में 50 प्रतिशत सवारियों के साथ बसों को चलाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं लेकिन तब भी प्राइवेट बसों के पहिये थमे हुए हैं. शूलिनी बस ऑपरेटर यूनियन सोलन के अध्यक्ष रघुविन्द्रा सिंह मेहता ने कहा कि कैबिनेट में फैसला लिया गया था कि प्राइवेट बस ऑपरेटरों का 50 फीसदी टैक्स माफ किया जाए लेकिन हमारी सरकार से मांग है कि 100 फीसदी टैक्स को माफ करें.

Stopped wheels of private buses in Solan
Stopped wheels of private buses in Solan

By

Published : Jun 14, 2021, 3:55 PM IST

सोलनःआज से प्रदेश में 50 प्रतिशत सवारियों के साथ बसों को चलाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं लेकिन तब भी प्राइवेट बसों के पहिये थमे हुए हैं. प्राइवेट बस ऑपरेटरों का कहना है कि वे बसें चलाने में असमर्थ है. कोरोना काल में पिछले 15 महीनों से बस ऑपरेटर खड़े हैं.

सरकार के आदेश के बाद 50 सवारियों के साथ कुछ बसें चलने के बाद भी बसों व उनका खर्चा पूरा नहीं हो पाया है. साथ में उन्होंने मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री से कई बार गुहार लगा चुके हैं लेकिन सरकार को फैसला लेने में 1 साल से ज्यादा का समय लग चुका है.

100 फीसदी टैक्स माफ करने की कर रहे मांग

शूलिनी बस ऑपरेटर यूनियन सोलन के अध्यक्ष रघुविन्द्रा सिंह मेहता ने कहा कि मजबूरी में आकर प्राइवेट बस ऑपरेटरों को 3 मई 2021 से खड़े रहना पड़ रहा है. उसके बाद 7 मई से प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. वहीं, अब प्रदेश में परिवहन सेवा को खोल दिया गया है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट में फैसला लिया गया था कि प्राइवेट बस ऑपरेटरों का 50 फीसदी टैक्स माफ किया जाए लेकिन हमारी सरकार से मांग है कि 100 फीसदी टैक्स को माफ करें.

वीडियो.

प्राइवेट बसों के लिए सरकार ने की 14 करोड़ के पैकेज की घोषणा

अध्यक्ष ने सरकार से मांग की है कि सरकार प्राइवेट बस ऑपरेटरों को वर्किंग कैपिटल दिया जाए. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से 14 करोड़ का पैकेज प्राइवेट बस ऑपरेटर को देने की घोषणा की गई है लेकिन वह सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह जाएगा. उन्होंने कहा कि प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने बैंकों से लोन लेकर बसों को लिया है उसकी किस्तें देने में असमर्थ हैं, क्योंकि कोरोना के कारण बसों के पहिए थम गए हैं, जिसके कारण बस ऑपरेटर बैंकों की लोन की किस्तें देने में असमर्थ हैं. उन्होंने कहा कि सोलन में 220 बसें हैं जो सरकार से राहत की आस लगाए हुए हैं.

निजी बस ऑपरेटरों का टैक्स माफ करने के लिए सरकार करे पुनर्विचार

उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल के दौरान निजी बस ऑपरेटरों का टैक्स माफ करने के लिए हिमाचल सरकार पुनर्विचार करें. वहीं, निजी बस ऑपरेटरों के चालक और परिचालकों का वैक्सीनेशन भी करें ताकि वे लोग भी कोरोना वायरस से बच सकें. उन्होंने कहा कि प्राइवेट बस ऑपरेटर बसें चलाने को तैयार है लेकिन जब तक प्रदेश सरकार उनकी मांगों को नहीं मानेगी तब तक इसी तरह से प्राइवेट बसें खड़ी रहेंगी.

ये भी पढ़ेंः-BJP कोर ग्रुप की बैठक: हिमाचल में 15 से 17 जून तक चलेगा मंथन का दौर

ABOUT THE AUTHOR

...view details