सोलन:सरकार के निर्देशों के बाद बसों में 50 प्रतिशत यात्री ही सफर कर रहे हैं. इस फैसले के बाद सोलन बस अड्डा सुनसान नजर आने लगा है. बसों में सवारी ही नहीं है.
बस ऑपरेटर्स को नुकसान
सरकार ने 50 प्रतिशत सीटिंग क्षमता के साथ बसें चलाने के निर्देश तो जारी किए हैं लेकिन बसों में 25 प्रतिशत सवारियां ही जुड़ रही हैं. इससे निजी बस ऑपरेटरों सहित सरकारी बसों को भी नुकसान हो रहा है. निजी बस परिचालकों की मानें तो यदि हालत ऐसे ही बने रहे और लोग घरों से बाहर नहीं निकले तो उन्हें मजबूरन अपनी बसों को खड़ा करना पड़ेगा.