सोलन:रविवार को शहर के नए बस अड्डे के समीप सड़क पर तेल गिरा होने के कारण एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. हालांकि इस बस में कोई भी सवारी नहीं थी लेकिन बस चालक को हल्की चोट आई है. जानकारी के मुताबिक एक निजी बस जिसे, सोलन से देवठी कून रूट पर नए बस अड्डे से जाना था वह देहुंघाट से बस का काम करवा कर नए बस अड्डे की तरफ आ रही थी. जैसे ही नए बस अड्डे के समीप एक होटल के सामने बस पहुंची तो सड़क पर तेल गिरा होने के कारण अचानक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. (private bus accident in solan)
हादसा इतना खतरनाक था कि बस विपरीत दिशा में सड़क पर पलटी खा गई, यदि घटना के दौरान बस में सवारी होती तो जानमाल का नुकसान हो सकता था. फिलहाल बस में सिर्फ बस चालक ही मौजूद था, जिसे हल्की चोट आई है. बस चालक विक्रम सिंह ठाकुर ( बिकु) ने बताया कि वह बस का काम करवा देहुंघाट से शहर के नए बस अड्डे की तरफ बस रूट के लिए जा रहा था. यह बस देवठी से कून की तरफ जानी थी. लेकिन जैसे ही बस करीब 4 बजे शहर के नए बस अड्डे के समीप पेट्रोल पंप से आगे होटल के सामने पहुंची तो सड़क पर तेल गिरा होने के कारण बस ने नियंत्रण खो दिया और बस ने ब्रेक नहीं पकड़ी और सड़क पर विपरीत दिशा में गिर गई. उन्होंने बताया कि कोई भी मैकेनिकल फॉल्ट बस में नहीं था सिर्फ तेल गिरा होने के कारण बस ने नियंत्रण खो दिया.