हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुछ हट के! सोलन की प्रीतिका ने शुरू की कंपनी, एल्युमिनियम के कैन में बेचती है पानी - solan latest news

सोलन की बेटी ने देश में एल्युमिनियम कैन में पानी बेचने वाली पहली कंपनी खोली है. अब तक देश के 22 राज्यों के फाइव स्टार होटलों में इस एल्युमिनियम कैन की मांग बढ़ी है. वहीं, अब एयरलाइंस कंपनियों से भी इस कैन को लेकर बात चल रही है.

pritika-thakur-opened-the-first-company-to-sell-water-in-aluminum-can-in-india
water aluminum can

By

Published : Apr 24, 2021, 1:38 PM IST

Updated : Apr 24, 2021, 1:44 PM IST

सोलन:हिमाचल की बेटी प्रितिका ने देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है. जिला सोलन के नजदीक एक छोटे से गांव बडल्याणा की बेटी प्रितिका ठाकुर के अभिनव विचारों (इनोवेटिव आइडिया) से आज वे उभरती हुई उद्यमी (व्यवसायी) बन गई हैं.

प्रितिका ने लगातार जल संयंत्र

अपने खेत में निकल रहे प्राकृतिक पानी को एल्युमिनियम की कैन में पैक करने के उनके विचार ने उन्हें आज आत्मनिर्भर बनाया है. अपने विचार पर काम करते हुए प्रितिका ने अपने ही गांव में जल संयंत्र लगाया. वहीं, देश भर के फाइव स्टार होटलों में उनके एल्युमिनियम की कैन के पानी की काफी मांग है. इस संयंत्र के पानी की आधा लीटर की कैन 75 रुपए में बिक रही है.

वीडियो देखें.

'प्राकृतिक खनिजों से भरपूर है कैन का पानी'

प्रितिका ठाकुर का दावा है कि उनके संयंत्र के पानी में प्राकृतिक खनिज हैं, जबकि बाजारों में प्लास्टिक की बोतलों में मिलने वाले पानी में खनिज मिलाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि एल्युमिनियम के कैन में पानी ज्यादा साफ रहता है. साथ ही यह कैन लगातार रिसाइकिल होता है.

एल्युमिनियम कैन

'25 लाख का कर्ज लेकर लगाया प्रोजेक्ट'

प्रितिका ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की मदद से दो साल पहले ही 25 लाख रुपए का लोन लेकर यह प्रोजेक्ट लगाया. अब अपने छोटे से प्लांट में करीब एक करोड़ रुपए का निवेश कर दिया है और चार लोगों को रोजगार भी दिया है. उनका कहना है कि वे कुछ नया कर स्वरोजगार शुरू करना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने पानी के प्रोजेक्ट को लेकर खादी बोर्ड में आवेदन किया. जहां से पूरी मदद मिली, फिर बैंक से भी लोन मिल गया. प्रितिका ने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से एमकॉम किया है.

एल्युमिनियम कैन

'प्रदेश में एल्युमिनियम की कैन की नहीं है बिक्री'

पिछले साल से अब तक लॉकडाउन और कोरोना के कारण लगी बंदिशों के बावजूद अब तक देश के 22 राज्यों के बड़े होटलों में यहां के पानी की मांग है. अब एयरलाइंस कंपनियों से भी इनकी बात चल रही है. सोलन शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर ही खेतों में यह छोटा सा प्लांट लगाया गया है, लेकिन इस बारे में अभी तक शहर के लोगों को जानकारी तक नहीं है. पूरे प्रदेश में अभी तक इस एल्युमिनियम की कैन की बिक्री नहीं है. यह सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही उपलब्ध है.

देश में एल्युमिनियम कैन की ये पहली कंपनी

प्रितिका ने बताया कि दिल्ली के ताज, हयात, लीला, गोवा के डब्ल्यू जैसे बड़े होटलों में यहां के पानी की मांग बढ़ी है. उनका कहना है कि देश में एल्युमिनियम कैन में पानी बेचने वाली उनकी पहली कंपनी है और विश्व में चौथे स्थान पर है.

ये भी पढ़ें-बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वाले लोग एक सप्ताह तक रहें होम आइसोलेटः CM जयराम

ये भी पढ़ेंःक्या ब्रिगेडियर खुशाल सिंह होंगे मंडी से भाजपा का चेहरा, पार्टी में राजनीतिक हलचल तेज

Last Updated : Apr 24, 2021, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details