हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नालागढ़ कोर्ट परिसर से फिल्मी अंदाज में फरार हुआ कैदी, बाथरूम के बाहर खड़ी रह गई पुलिस - नालागढ़ कोर्ट कैदी फरार

जिला सोलन के नालागढ़ कोर्ट परिसर में मंगलवार को गैर इरादतन हत्या का आरोपी पेशाब करने का बहाना बनाकर कोर्ट परिसर की तीसरी मंजिल से बाथरूम की पाइप के जरिए छलांग लगाकर फरार हो गया.

Prisoner escaped from Nalagarh court complex
नालागढ़ कोर्ट परिसर से फिल्मी अंदाज में फरार हुआ कैदी

By

Published : Dec 31, 2019, 7:48 PM IST

सोलन: जिला सोलन के नालागढ़ कोर्ट परिसर में मंगलवार को गैर इरादतन हत्या का आरोपी पेशाब करने का बहाना बनाकर कोर्ट परिसर की तीसरी मंजिल से बाथरूम की पाइप के जरिए छलांग लगाकर फरार हो गया.

जानकारी के अनुसार गैर इरादतन हत्या का आरोपी गंगो मांझी 2015 से शिमला की कंडा जेल में बंद था. पुलिस कैदी को पेशी के लिए सेशन कोर्ट लेकर आई थी. इसी बीच पेशी से पहले कैदी ने बाथरूम का बहाना बनाया और बाथरूम की खिड़की तोड़ बिल्डिंग से बाथरूम की पाइप के जरिए नीचे छलांग लगाकर फरार हो गया, जिसके बाद से पूरे बीबीएन क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है.

जिला पुलिस बद्दी अधीक्षक रोहित मालपानी ने कहा कि पुलिस फरार कैदी को ढूंढने की कोशिश कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार भी कर लेगी. बता दें कि पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी की है. साथ ही आरोपी की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई है.

वहीं, नालागढ़ बार एसोसिएशन के प्रधान दिनेश कौशल ने कहा कि प्रशासन को सुरक्षा के लिहाज से कोर्ट परिसर में बनी खिड़कियों पर लोहे की जालियां लगानी चाहिए. साथ ही कोर्ट परिसर के बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाने चाहिए, ताकि आरोपी के भागने की कोशिश करने पर पकड़ा जा सके.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: न्यू ईयर पर हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं, सोलन पुलिस ने बनाई रणनीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details