हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में नहीं मिल रही स्वास्थ्य सुविधाएं, जिला पेंशनर वर्ग ने स्वास्थ्य मंत्री से लगाई गुहार - स्वास्थ्य सुविधाएं

जिला पेंशनर वर्ग ने सोलन में मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर नाराजगी जताई है. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से गुहार लगाई है कि शहर में बनने वाले नए अस्पताल का कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए.

जिला पेंशनर वर्ग ने स्वास्थ्य मंत्री से लगाई गुहार

By

Published : Jul 18, 2019, 5:22 PM IST

सोलनः वीरवार को सोलन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान पेंशनर वर्ग ने स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े कई मुद्दों के लिए रोगी कल्याण समिति और स्वास्थ्य विभाग को घेरा है. उन्होंने कहा कि सोलन अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में सुविधाएं ना होने के कारण वहाँ पर आने वाले रोगियों के संख्या में गिरावट आई है.

सोलन जिला पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष जयदेव शर्मा ने कहा है कि सोलन अस्पताल में आंखों के रोगियों के लिए कोई मशीनें ना होने के कारण रोगियों को परवाणु जाना पड़ रहा है. पेंशनर वर्ग ने रोगी कल्याण समिति पर गम्भीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा कि रोगी कल्याण समिति अस्पताल में आने वाले साधारण लोगों से अधिक पैसा लेती है. एसोसिएशन ने सरकार से गुहाई लगाई है कि सरकार इसकी तरफ ध्यान दे ताकि रोगी कल्याण समिति में सुधार हो सके.

जयदेव शर्मा, अध्यक्ष जिला पेंशनर एसोसिएशन

गौर रहे की जयराम सरकार में स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार जब 6 महीने पहले सोलन आये थे तो स्थानीय लोगों की मांग पर सोलन के बायपास में अस्पताल बनाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने भी स्वीकृति दी थी. अस्पताल के लिए 90 बीघा की जमीन भी चिन्हित हो चुकी है, लेकिन अभी तक उसका कार्य पूरा नही हुआ है, जिससे लोगों को दिक्कतें हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details