सोलनःप्रदेश में 7 अप्रैल को 4 नगर निगमों में चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर अब चुनाव आयोग भी पूरी तैयारियां कर चुका है. बात अगर सोलन निगम की करें तो सोलन नगर निगम में 36,435 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिसमें से 18,730 पुरुष और 17,704 महिलाओं के साथ 1 अन्य मतदाता भी अपने मत का प्रयोग करेगा.
यह जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान एसडीएम सोलन अजय यादव ने दी. उन्होंने कहा कि चुनावों के मद्देनजर 22, 23 और 24 मार्च को नॉमिनेशन फाइल किये जाने हैं जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार हो चुका है. उन्होंने कहा कि जिला में नगर निगम चुनाव के चलते 4,722 नए वोट बने हैं.
नॉमिनेशन के दौरान प्रत्याशी के साथ होंगे सिर्फ 4 लोग
नॉमिनेशन प्रक्रिया में कोरोना वायरस से सावधानी का पूरी तरह से पालन हो, इसके के लिए जिला प्रशासन द्वारा दो एआरओ नियुक्त किए गए हैं. जिसमें से वार्ड नंबर 1 से वार्ड नंबर 9 तक एसडीएम सोलन के पास प्रत्याशी अपना नॉमिनेशन फाइल करवा सकते हैं. वार्ड नंबर 10 से वार्ड नंबर 17 तक आरटीओ सोलन के पास डीसी कोर्ट में प्रत्याशि अपना नॉमिनेशन फाइल करवा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि नगर निगम में जनसंख्या के हिसाब से सबसे बड़ा वार्ड, वार्ड नंबर 17 है और सबसे छोटा वार्ड, वार्ड नंबर 16 है. एसडीएम सोलन अजय यादव ने कहा कि नॉमिनेशन के दौरान कोरोना महामारी की गाइड लाइन का पालन किया जा सके इसके लिए प्रत्याशी के साथ सिर्फ 4 लोग ही साथ आ सकते हैं.
कोरोना को लेकर बाजारों में होगा औचिक निरीक्षण
एसडीम सोलन अजय यादव ने कोरोना वायरस के चलते सख्ती बरतने की भी बात कही है. उन्होंने कहा कि 18 मार्च को जिला प्रशासन की एक बैठक हुई थी जिसमें सख्ती बरतने को लेकर कुछ नियम बनाये गए थे. उन्होंने कहा कि अब समय-समय पर बाजारों में मास्क,सामाजिक दूरी के लिए लोगों के चालान काटने के साथ, निरीक्षण भी किया जाएगा.
वाहनों के माध्यम से भी किया जा रहा जागरूक
उन्होंने कहा कि जिला में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. अब सतर्क होने की जरूरत है. इसके लिए जिला के सभी पंचायत प्रधानों को भी सूचित किया गया है कि कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करें. वाहनों के माध्यम से शहर में भी जागरूकता फैलाई जा रही है.
डिस्ट्रिक्ट कोविड सेंटर होंगे एक्टिवेट
उन्होंने कहा कि अब फिर से ट्रेसिंग,टेस्टिंग और ट्रैकिंग कोरोना के लिए शुरू की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिला में दुबारा टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है. जो लोग पोजिटिव आ रहे हैं उन्हें भी ट्रैक किया जा रहा है कि वे लोग नियमों का सही से पालन कर रहे हैं या नहीं. उन्होंने कहा कि जिला में दोबारा से डिस्ट्रिक्ट कोविड सेंटर एक्टिवेट किए जा रहे हैं.
बाहरी राज्यों से आने वालो के लिए टेस्टिंग जरूरी
उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को टेस्ट करवाना जरूरी है. इसके लिए वे लोग निशुल्क सोलन के ठोड़ो ग्राउंड में टेस्ट करवा सकते हैं. एसडीम सोलन अजय यादव ने कहा कि शादी समारोह और अन्य आयोजनों में अब सिर्फ 200 लोग ही शामिल हो पाएंगे. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे लोग कोराना के बढ़ते मामलों के प्रति सतर्क रहें और मास्क, सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी का इस्तेमाल करते रहें.
ये भी पढ़ें-सेहत के सवाल पर सदन में जोरदार बहस, CM बोले- मेरे निर्वाचन क्षेत्र में भी खाली हैं डॉक्टर्स के पद