सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर प्रदेश ने प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. मामलों की रोकथाम के लिए बॉर्डर्स पर सख्ती बरती जा रही है. बॉर्डर्स पर किस तरह से कोरोना कर्फ्यू की पालना हो रही है और बाहरी राज्यो से आने वाले लोगों पर किस तरह नजर रखी जा रही है, इसके बारे में जानकारी लेने के लिए पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने आज प्रदेश के प्रवेश द्वारों बद्दी और परवाणु में जाकर निरीक्षण किया.
20 लोगों के साथ ही शादी विवाह को संपन्न करें
संजय कुंडू ने कहा कि प्रदेश में बीते दिनों 400 के करीब शादियों में पुलिस ने नियमों की जांच की है और आयोजकों को कोरोना नियमों का पाठ पढ़ाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस बिल्कुल नहीं चाहती की आपकी शादी में पुलिस कार्रवाई करे, इसलिए सभी 20 लोगों के साथ ही शादी विवाह को संपन्न करें. संजय कुंडू ने कहा कि पुलिस कर्फ्यू के पहले 72 घंटे लोगों को जागरूक कर रही है. उसके बाद कानून की भाषा में बात की जाएगी. अभी पुलिस विभाग प्रदेश में सख्ती नहीं दिखा रहा है.