हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में महिला एवं बाल कल्याण गतिविधियों को सुदृढ़ करना मेरी प्राथमिकता: डीसी सोलन - himachal pradesh news

सोलन की उपायुक्त कृतिका कुल्हारी ने मीडिया से आग्रह किया है कि कोविड-19 से बचाव के लिए लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करे. कृतिका कुल्हारी आज यहां प्रेसवार्ता को सम्बोधित कर रही थी. कृतिका कुल्हारी ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण की दर एवं मामलों में कमी आ रही है, लेकिन इस संकट से बचाव के लिए नियम पालन एवं सावधानी अपनाई जानी आवश्यक है.

solan dc news, सोलन डीसी न्यूज
सोलन की उपायुक्त कृतिका कुल्हारी

By

Published : Jun 29, 2021, 10:36 PM IST

सोलन: जिला सोलन की उपायुक्त कृतिका कुल्हारी ने मीडिया से आग्रह किया है कि कोविड-19 से बचाव के लिए लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें, ताकि सोलन जिला शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करे और जन-जन सुरक्षित रह कर विकास प्रक्रिया में अपना पूर्ण योगदान दे सके.

कृतिका कुल्हारी आज यहां प्रेसवार्ता को सम्बोधित कर रही थी. कृतिका कुल्हारी ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण की दर एवं मामलों में कमी आ रही है, लेकिन इस संकट से बचाव के लिए नियम पालन एवं सावधानी अपनाई जानी आवश्यक है.

मीडिया की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण

उन्होंने कहा कि इस दिशा में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है. उन्होंने मीडिया से आग्रह किया कि सार्वजनिक स्थानों पर नाक से ठोड़ी तक ढकते हुए मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग नियम की पालना और बार-बार अपने हाथ साबुन अथवा एल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से धोने के सम्बन्ध में जन-जन को जागरूक करने में सहायक बनें.

वीडियो रिपोर्ट.

उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान समय में आवश्यकता पड़ने पर सक्रियता के साथ कोविड परीक्षण करवाना जरूरी है, ताकि समय रहते उपचार कर हानि से बचा जा सके। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि खांसी, जुखाम, बुखार जैसे लक्ष्ण होने पर तुरन्त कोविड परीक्षण करवाएं और नियम पालन कर अपने परिवार और समाज को सुरक्षित रखें.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 की सम्भावित तृतीय लहर से निपटने के लिए प्रशासन सभी स्तरों पर तैयारी कर रहा है और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को सभी उपकरण एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए गए है.

मीडिया का सहयोग अपेक्षित रहेगा

कृतिका कुल्हारी (Kritika Kulhari) ने कहा कि विभिन्न कल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों की सूचना लोगों तक पंहुचाने एवं फीडबैक के माध्यम से जन अपेक्षाओं की जानकारी प्रशासन तक पहुंचाने में मीडिया सदैव अग्रणी रहा है और इस दिशा में भविष्य में भी मीडिया का सहयोग अपेक्षित रहेगा.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सोलन जिला में विभिन्न विकास परियोजनाओं को समय पर पूर्ण करना उनकी प्राथमिकता रहेगी. जिला में राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्य को समयबद्ध पूरा करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

जन-जन को राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन सदैव कार्यरत रहेगा

कृतिका कुल्हारी (Kritika Kulhari) ने कहा कि सोलन जिला में महिला एवं बाल कल्याण गतिविधियों को सुदृढ़ करना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जिला प्रशासन पूर्ण रूप से सजग है और जन-जन को राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन सदैव कार्यरत रहेगा.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में सेना की टैंक और तोपों के लिए बनेगा गोला बारूद, कई लोगों को मिलेगा रोजगार

ABOUT THE AUTHOR

...view details