सोलन: जिला सोलन की उपायुक्त कृतिका कुल्हारी ने मीडिया से आग्रह किया है कि कोविड-19 से बचाव के लिए लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें, ताकि सोलन जिला शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करे और जन-जन सुरक्षित रह कर विकास प्रक्रिया में अपना पूर्ण योगदान दे सके.
कृतिका कुल्हारी आज यहां प्रेसवार्ता को सम्बोधित कर रही थी. कृतिका कुल्हारी ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण की दर एवं मामलों में कमी आ रही है, लेकिन इस संकट से बचाव के लिए नियम पालन एवं सावधानी अपनाई जानी आवश्यक है.
मीडिया की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण
उन्होंने कहा कि इस दिशा में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है. उन्होंने मीडिया से आग्रह किया कि सार्वजनिक स्थानों पर नाक से ठोड़ी तक ढकते हुए मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग नियम की पालना और बार-बार अपने हाथ साबुन अथवा एल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से धोने के सम्बन्ध में जन-जन को जागरूक करने में सहायक बनें.
उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान समय में आवश्यकता पड़ने पर सक्रियता के साथ कोविड परीक्षण करवाना जरूरी है, ताकि समय रहते उपचार कर हानि से बचा जा सके। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि खांसी, जुखाम, बुखार जैसे लक्ष्ण होने पर तुरन्त कोविड परीक्षण करवाएं और नियम पालन कर अपने परिवार और समाज को सुरक्षित रखें.
उन्होंने कहा कि कोविड-19 की सम्भावित तृतीय लहर से निपटने के लिए प्रशासन सभी स्तरों पर तैयारी कर रहा है और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को सभी उपकरण एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए गए है.