नालागढ़/सोलन:नालागढ़ में हुई आम आदमी पार्टी की प्रेस वार्ता में संगठन को मजबूत व विस्तार करने को लेकर रणनीति बनाई गई. बैठक में प्रदेश प्रभारी रतनेश गुप्ता ने बतौर मुख्यतिथि उपस्थित हुए.
प्रदेश प्रभारी रतनेश गुप्ता ने कहा कि हिमाचल में पानी, बिजली व सीमेंट उत्पादन भी भारी मात्रा में होता है, लेकिन उसके बावजूद भी यहां के लोगों को किसी भी छूट नहीं दी जाती है, जबकि दिल्ली में 20 हजार लीटर पानी व 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाती है.
हिमाचल की अपेक्षा सीमेंट के दाम भी सौ से डेढ़ सौ रुपये दिल्ली में सस्ता मिल रहा है. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा नेता बड़े बड़े वादे करते है लेकिन चुनाव समाप्त होने के बाद किसी भी भी कोई कार्रवाई नहीं होती है.
प्रदेश अध्यक्ष अनुप केसरी ने कहा कि यहां पर विधवा पेंशन मात्र सात सौ से लेकर एक हजार रुपये तक मिलती है जबकि दिल्ली में ढाई हजार रुपये पेंशन दी जा रही है. दिल्ली की सरकार टैक्स के रूप में जो पैसा वसूलती है वह लोगों के विकास पर खर्च करती है, लेकिन अन्य सरकारें टैक्स वसूल कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे है.
दिल्ली में महिलाओं का मुफत बस सेवा दी जा रही है, लेकिन हिमाचल में तीन बार बसो का किराया बढ़ाया गया है. उन्होंने लोगों से आह्रवान किया कि चुनाव में आम आदमी की उतारा जाएगा जो लोगो के बीच रहकर काम कर सके. बैठक में सह प्रभारी सचिन राय, प्रदेश उपाध्यक्ष हरिदत्त शर्मा, परिवहन विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज गोल्डी, एआर वर्मा, किसान मोर्चा के अध्यक्ष रविंद्र मान, परवीन शर्मा, नुराता राम समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें-मैं कम बोलता हूं इसका ये मतलब नहीं मैं कम जानता हूं, शालीनता मेरा स्वभाव: सीएम जयराम