सोलन:गर्मियां शुरू होते ही सोलन शहर में पानी की कमी आमतौर पर देखने को मिलती है. वहीं, दूसरी तरफ इसी माह राज्यस्तरीय शूलिनी मेला है. अब इसको लेकर नगर निगम सोलन ने भी कमर कसनी शुरू कर दी है. सोलन शहर में आगामी दिनों में लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा.
राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेले को लेकर नगर निगम सोमवार से पानी की राशनिंग शुरू करेगा. इसके चलते निगम ने पानी के कट लगाने की तैयारी कर ली है. वहीं, पानी की राशनिंग के दौरान धर्मपुर, कुमारहट्टी, बड़ोग क्षेत्र में भी पानी की किल्लत का सामना लोगों को करना पड़ सकता है.
नगर निगम सोलन मेयर पूनम ग्रोवर ने कहा कि निगम ने पानी का भंडारण शुरू कर दिया है. शहरवासियों को पानी की कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने आग्रह किया है कि पानी का दुरुपयोग ना करें. अगर किसी के पानी की टंकी ओवरफ्लो होती है तो उसका चालान किया जाएगा.