हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नालागढ़ नगर परिषद के उपचुनाव में वार्ड नंबर-8 बस्सियांवाला से प्रभात किरण विजयी घोषित

निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने बताया कि प्रभात किरण ने अपनी निकटतम प्रतिद्वन्दी अनुराधा को 60 मतों से पराजित किया. उन्होंने कहा कि कुल 642 मतों में से 255 मत प्रभात किरण को प्राप्त हुए हैं और अनुराधा को 195 मत प्राप्त हुए हैं.

नालागढ़ नगर परिषद के उपचुनाव में वार्ड नंबर-8 बस्सियांवाला से प्रभात किरण विजयी घोषित

By

Published : Nov 18, 2019, 2:24 AM IST

सोलन:नगर परिषद नालागढ़ के वार्ड नंबर-8 बस्सियांवाला में रविवार को हुए उपचुनाव में प्रभात किरण को विजयी घोषित किया गया.

जानकारी निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने बताया कि प्रभात किरण ने अपनी निकटतम प्रतिद्वन्दी अनुराधा, पत्नी बलदेव, निवासी वार्ड नंबर-8, तहसील नालागढ़ को 60 मतों से पराजित किया. उन्होंने कहा कि कुल 642 मतों में से 255 मत प्रभात किरण को डाले गए हैं और अनुराधा को 195 मत प्राप्त हुए हैं. 10 मत नोटा को डाले गए. कोई भी मत अस्वीकृत नहीं हुआ.

प्रशांत देष्टा ने बताया कि कहा कि मोनिका रतन, निवासी वार्ड नंबर-8, नालागढ़, तहसील नालागढ़, को कुल 132 मत और पूजा, पत्नी राजेश कुमार, निवासी वार्ड नंबर-8, नालागढ़, तहसील नालागढ़, जिला सोलन को कुल 50 मत प्राप्त हुए.

ये भी पढ़ें- हिमाचल कैबिनेट की मीटिंग कल, गैर हिमाचलियों को नौकरी में प्राथमिकता पर होगी चर्चा

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details