हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने सोलन में किया रूफटॉप सोलर प्लांट का शुभारंभ - ऊर्जा मंत्रालय

ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार की आईपीडीएस योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रिसिटी विभाग (Electricity Department) द्वारा स्थापित 50 किलोवाट सोलर रूफटॉप प्लांट का लोकार्पण ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने सोलन में किया. इस रूफटॉप सोलर प्लांट से एक दिन में 165 यूनिट बिजली उत्पन्न होगी जो कि सोलन के इस विद्युत कार्यालय के लिए उपयोगी साबित होगी.

Power Minister
फोटो

By

Published : Jun 20, 2021, 10:41 AM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने रूफटॉप सोलर प्लांट (Rooftop Solar Plant) का उद्घाटन किया. हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार ने विद्युत के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए 190 करोड़ की सहायता राशि दी है. जिससे हिमाचल में विद्युत के क्षेत्रों में सुधार किया जा रहा है.

सोलर रूपटाॅफ प्लांट का शुभारम्भ

ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार की आईपीडीएस योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रिसिटी विभाग (Electricity Department) द्वारा स्थापित 50 किलोवाट सोलर रूफटॉप प्लांट का लोकार्पण ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने सोलन में किया. इस रूफटॉप सोलर प्लांट से एक दिन में 165 यूनिट बिजली उत्पन्न होगी जो कि सोलन के इस विद्युत कार्यालय के लिए उपयोगी साबित होगी.

वीडियो

प्रदेश में स्थापित किए जाएंगे नए आयाम

मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय ने इस योजना के लिए 190 करोड़ रुपए का बजट दिया है. जिसके तहत प्रदेश की 54 नगर परिषद व नगर निगमों में विद्युत के क्षेत्रों में सुधार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में सोलन में 44 लाख रुपए की लागत से सोलर रूपटाॉफ प्लांट का शुभारम्भ किया गया है. साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा दिये गए बजट से विद्युत क्षेत्र में कार्य कर प्रदेश में नए आयाम स्थापित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-ब्लैक फंगस से IGMC में 2 मरीजों की मौत, हिमाचल में 10 पहुंचा मौत का आंकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details