सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने रूफटॉप सोलर प्लांट (Rooftop Solar Plant) का उद्घाटन किया. हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार ने विद्युत के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए 190 करोड़ की सहायता राशि दी है. जिससे हिमाचल में विद्युत के क्षेत्रों में सुधार किया जा रहा है.
सोलर रूपटाॅफ प्लांट का शुभारम्भ
ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार की आईपीडीएस योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रिसिटी विभाग (Electricity Department) द्वारा स्थापित 50 किलोवाट सोलर रूफटॉप प्लांट का लोकार्पण ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने सोलन में किया. इस रूफटॉप सोलर प्लांट से एक दिन में 165 यूनिट बिजली उत्पन्न होगी जो कि सोलन के इस विद्युत कार्यालय के लिए उपयोगी साबित होगी.