हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में 2 अलग-अलग मामलों में पुलिस ने शराब बरामद की, जानें कहां हुई गिरफ्तारी कहां नहीं मिला कोई - सोलन में शराब जब्त

सोलन पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में देशी शराब जब्त की है. एक मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है,जबिक दूसरे मामले में टैक्सी मालिक की तलाश की जा रही है.

सोलन में पुलिस ने शराब जब्त की
सोलन में पुलिस ने शराब जब्त की

By

Published : May 15, 2023, 9:53 AM IST

सोलन:पुलिस नेदो अलग अलग मामलो में 376 अवैध देसी शराब बोतले बरामद की है. पहले मामले में सोलन पुलिस की टीम ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सोलन के पास एक टैक्सी ( HP01S0781 ) पार्क की गई थी ,जिसकी डिक्की में ऊपर खाली क्रेटे और लिफाफा रखा हुआ था, इन क्रेटों को चादर व कंबल से ढका गया था ,जिसके नीचे शराब की पेटियां छुपाई गई थी ,जब गाड़ी को चेक किया गया तो 28 गत्ता पेटियां शराब देसी की बरामद की गई. इस मामले में कुल 336 बोतलें देसी शराब की बरामद की गई.

चिकन शॉप में चल रहा था अवैध शराब का कारोबार:वहीं, दूसरे मामले में सोलन पुलिस की एसआईयू टीम ने चिकन शॉप में चल रहे अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया. जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि दोहरी दिवार के पास सड़क बड़ोग बाईपास के निचे सोनू चिकन शॉप का मालिक विजेन्द्र सिंह अपनी चिकन शॉप में शराब बेचने का अवैध धंधा करता है. जिस पर सोनू चिकन शॉप की खाना तलाशी नियमानुसार अमल में लाई गई, तलाशी लेने पर शॉप के अंदर से 40 बोतलें शराब देसी मार्का संतरा बरामद की गई है.

अभियान लागातार जारी रहेगा:एएसपी सोलन योगेश रोलटा ने दोनों मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि सोलन पुलिस ने दो मामलो में देसी शराब की बोतलें गश्त के दौरान बरामद की है.एक मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम विजेंद्र सिंह है. वहीं, दूसरे मामले में टैक्सी मालिक की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भी सोलन पुलिस की नशे के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें :सोलन में ऑटो चालक से पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब, पुलिस कर रही पूछताछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details