हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने अवैध शराब की 51 पेटियां की बरामद, DSP ने लोगों से की ये अपील - Police seized illegal liquor

बद्दी में एसआईयू टीम ने अवैध शराब एक कमरे से बरामद की. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक 51 पेटियां शराब की जब्त कर संबंधित व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया.

Police seized illegal liquor
अवैध शराब बरामद.

By

Published : Aug 11, 2020, 3:52 PM IST

बद्दी:अवैध शराब के खिलाफ पुलिस प्रदेश भर में लगातार मुहिम चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस की एसआईयू टीम ने अवैध शराब पकड़ने में सफलता हासिल की है. मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान एक कमरे से देशी शराब की 51 पेटियां बरामद की गई है.

पुलिस के मुताबिक एसआईयू की टीम बरोटीवाला में तैनात थी. इस दौरान सूचना सूचना मिली गुरबजन सिंह उर्फ गौरी निवासी गांव बुरावाला तहसील बद्दी शराब का अवैध व्यापार करता है. पुलिस ने जाकर दबिश दी और शराब को बरामद किया. पुलिस ने मामला दर्ज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

वीडियो रिपोर्ट.

टीमों का किया गया गठन

डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर 51 पेटियां शराब की बरामद की गई हैं. अवैध शराब कारोरबार करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. डीएसपी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध एवं बाहरी राज्यों से शराब लाकर बेचने वालों पर पुलिस सख्ती से निपट रही है. लॉकडाउन के दौरान भी नजर रखी गई, लेकिन अब अवैध शराब का करोबार करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है.

डीएसपी नवदीप सिंह ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध कारोबार नहीं होने दिया जाएगा. नवदीप सिंह ने बीबीएन के निवासियों को कहा कि अगर उनके आस-पास किसी भी प्रकार का अवैध कार्य होता दिखाई देता है तो वह इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए, ताकि एसे लोगों पर कार्रवाई की जा सके.

ये भी पढ़ें:जनमाष्टमी स्पेशल: भगवान श्रीकृष्ण का एक ऐसा मंदिर, जहां उल्टी दिशा में बांसुरी बजाते हैं कान्हा

ABOUT THE AUTHOR

...view details