सोलन: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक ट्रक चालक ने अपने साथी चालक के साथ कुकर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. रामशहर निवासी 42 वर्षीय आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद तीन दिन की रिमांड पर ले लिया है.
बद्दी में 21 साल के युवक के साथ कुकर्म, साथी ड्राइवर पर लगे आरोप - औद्योगिक क्षेत्र बद्दी
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में 21 साल के ट्रक ड्राइवर के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक ने उसी के साथी चालक पर कुकर्म के आरोप लगाए हैं.
बद्दी में 21 साल के युवक के साथ कुकर्म.
मिली जानकारी के अनुसार रामशहर निवासी आरोपी चालक श्यामलाल ने बद्दी में दूसरे ट्रक चालक से रात में कुकर्म किया. हरियाणा निवासी 21 वर्षीय पीड़ित चालक ने बद्दी पुलिस को घटना की शिकायत दी.
पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद तीन दिन की रिमांड पर ले लिया है. आरोपी से पुछताछ की जा रही है.