सोलन:हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में ओल्ड डीसी ऑफिस चौक पर देर रात एक घटना पेश आई थी, जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी. घटना में बाइक सवार को गंभीर चोटें आई थी. घायल की पहचान गुरमीत सिंह गांव चायल चायल, कसौली जिला सोलन के रूप में हुई है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वहीं, अब पुलिस द्वारा भी इस मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार गाड़ी राजगढ़ की तरफ से शहर के ओल्ड बस स्टैंड की तरफ जा रही थी जैसे ही गाड़ी ओल्ड डीसी ऑफिस चौक पर पहुंची गाड़ी ने नियमो का उल्लंघन किया और चौक पर नही काटा, जिस कारण ओल्ड बस स्टैंड से सपरून की तरफ जा रहे बाइक से गाड़ी की टक्कर हो गई और बाइक सवार हवा में उछलता हुआ सड़क पर गिर गया. हादसे में बाइक सवार को गंभीर चोटें आई हैं.