कसौली/सोलन:महर्षि मार्कंडेय यूनिवर्सिटी में रैगिंग का मामला सामने आया है. (Ragging case registered in Kasauli) कॉलेज के दो सीनियर छात्रों के खिलाफ धर्मपुर थाने में मामला दर्ज किया गया. जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी के चिकित्सा अधीक्षक को फर्स्ट ईयर के छात्र द्वारा रैगिंग करने की शिकायत की गई थी. शिकायत में छात्र ने दो छात्रों के नाम दिए और आप बीती बताई. शिकायत में युवक ने लिखा कि सात मार्च को छात्र अपने घर से लौटा था.
जब वह यूनिवर्सिटी पहुंचा तो उस दौरान कुछ सीनियर छात्र अपने रूम में पार्टी कर रहे थे. इसे अकेला देखकर उन्होंने इसे कमरे में बुला लिया और यहां उसकी रैगिंग की गई. सीनियर के चंगुल से अपने आपको छुड़वाया और परेशान होकर कमरे में चला गया. आठ मार्च की सुबह युवक ने रैगिंग के बारे वार्डन को बताया. वहीं, जब परिजनों ने युवक से संपर्क करना चाहा तो युवक ने फोन नहीं उठाया.