हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NH-5 पर बेडशीट से लिपटी मिली दो महिलाओं के शवों की हुई शिनाख्त, अब हो सकता है बड़ा खुलासा - महिलाओं के शवों की हुई शिनाख्त

कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच (Kalka-Shimla National Highway 5) पर कोटी रेलवे टनल नंबर दस के समीप बुधवार को बेड शीट में मिली डेड बॉडी की पहचान पुलिस ने कर ली है. आईजी नॉर्थ रेंज हिमांशु मिश्रा ने मौके का दौरा कर शेष जांच टीम के सदस्यों को विभिन्न बिंदुओं पर जांच करने के निर्देश दिए. एक की पहचान ऊना की अंब तहसील की रहने वाली 27 वर्षीय निशा देवी पत्नी सन्नी ठाकुर वार्ड नंबर चार के तौर पर हुई है, जबकि दूसरी महिला की पहचान पंजाब के बठिंडा के मेहमा गांव की रहने वाली गीता पत्नी जसपाल सिंह के तौर पर की गई है.

dead body found on Kalka Shimla National Highway 5
सोलन में बेडशीट से लिपटी मिली दो महिलाओं के शवों की हुई शिनाख्त.

By

Published : Feb 6, 2022, 6:54 PM IST

कसौली/सोलन: कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच (Kalka-Shimla National Highway 5) पर कोटी रेलवे टनल नंबर दस के समीप बीते बुधवार को बेड शीट में लिपटे मिले शव की पहचान करने में पुलिस को सफलता मिली है. दोनों महिलाओं में एक महिला जिला ऊना और एक महिला पंजाब के बठिंडा की रहने वाली है. वहीं, आईजी नॉर्थ रेंज हिमांशु मिश्रा ने मौके का दौरा किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक सोलन वीरेंद्र शर्मा भी मौजूद रहे. इस मामले में कई बिंदुओं पर कार्य करने के आदेश विशेष जांच टीम के सदस्यों को दिए गए हैं. महिलाओं की शिनाख्त होने के बाद अब कई प्रकार के खुलासे होने की उम्मीद है.

जानकारी के अनुसार एक की पहचान ऊना की अंब तहसील की रहने वाली 27 वर्षीय निशा देवी पत्नी सन्नी ठाकुर वार्ड नंबर चार के तौर पर हुई है, जबकि दूसरी महिला की पहचान पंजाब के बठिंडा के मेहमा गांव की रहने वाली गीता पत्नी जसपाल सिंह के तौर पर की गई है. बता दें कि उल्लेखनीय हो कि परवाणू पुलिस को बुधवार शाम बेडशीट में संदिग्ध अवस्था (DEAD BODIES OF TWO WOMEN FOUND IN KASAULI SOLAN) में कोई वस्तु होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद परवाणू पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने देखा कि टनल के समीप कुछ पड़ा था. पुलिस ने जांच की तो बेडशीट में दो महिलाओं के शव मिले.

पुलिस ने दोनों महिलाओं के शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए शिमला भेज दिया. सूचना मिलते ही एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा भी घटनास्थल का दौरा किया था. जुन्गा से फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया था और उन्होंने भी वहां पहुंचकर साक्ष्य जुटाए है. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी चौंकाने वाला मामला आया था. हालांकि पुलिस ने रिपोर्ट को जुन्गा लैब में जांच के लिए भेजा है. उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन अशोक वर्मा ने बताया कि बीते दिनों कोटी में मिले दो महिलाओं के शव की शिनाख्त हो गई है. पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू की है. जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें:राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर का कांगड़ा दौरा: शहीदों को दी श्रद्धांजलि, सुरों की रानी लता दीदी के निधन पर भी जताया शोक

ये भी पढ़ें:किन्नौर में भूकंप का दिखा भयानक मंजर, पहाड़ों से बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने के चलते NH-5 बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details