कसौली/सोलन: कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच (Kalka-Shimla National Highway 5) पर कोटी रेलवे टनल नंबर दस के समीप बीते बुधवार को बेड शीट में लिपटे मिले शव की पहचान करने में पुलिस को सफलता मिली है. दोनों महिलाओं में एक महिला जिला ऊना और एक महिला पंजाब के बठिंडा की रहने वाली है. वहीं, आईजी नॉर्थ रेंज हिमांशु मिश्रा ने मौके का दौरा किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक सोलन वीरेंद्र शर्मा भी मौजूद रहे. इस मामले में कई बिंदुओं पर कार्य करने के आदेश विशेष जांच टीम के सदस्यों को दिए गए हैं. महिलाओं की शिनाख्त होने के बाद अब कई प्रकार के खुलासे होने की उम्मीद है.
जानकारी के अनुसार एक की पहचान ऊना की अंब तहसील की रहने वाली 27 वर्षीय निशा देवी पत्नी सन्नी ठाकुर वार्ड नंबर चार के तौर पर हुई है, जबकि दूसरी महिला की पहचान पंजाब के बठिंडा के मेहमा गांव की रहने वाली गीता पत्नी जसपाल सिंह के तौर पर की गई है. बता दें कि उल्लेखनीय हो कि परवाणू पुलिस को बुधवार शाम बेडशीट में संदिग्ध अवस्था (DEAD BODIES OF TWO WOMEN FOUND IN KASAULI SOLAN) में कोई वस्तु होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद परवाणू पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने देखा कि टनल के समीप कुछ पड़ा था. पुलिस ने जांच की तो बेडशीट में दो महिलाओं के शव मिले.