हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन गोलीकांड: पुलिस के हाथ लगी CCTV फुटेज, जिला की सीमाओं पर नाकाबंदी

कारोबारी राजकुमार मित्तल के घर पर मंगलवार को हुए गोलीकांड से सनसनी फैल गई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो हमलावरों की तस्वीरें ली हैं.सूत्रों का कहना है कि ये मामला 17 करोड़ के लेन-देन का है. हालांकि जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह से साफ हो पाएगी, लेकिन चर्चा के मुताबिक विवाद जीजा-साला के बीच लेन-देन से जुड़ा हुआ है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jul 16, 2019, 6:52 PM IST

सोलन: शहर में कारोबारी राजकुमार मित्तल के घर पर मंगलवार को हुए गोलीकांड से सनसनी फैल गई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो हमलावरों की तस्वीरें ली हैं, जिसके बाद पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.

तस्वीरों में हमलावरों के धुंधले चेहरे नजर आ रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि ये मामला 17 करोड़ के लेन-देन का है. हालांकि जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह से साफ हो पाएगी, लेकिन चर्चा के मुताबिक विवाद जीजा-साला के बीच लेन-देन से जुड़ा हुआ है.

CCTV FOOTAGE

जानकारी के मुताबिक, कुछ समय पहले भी कारोबारी राजकुमार मित्तल को धमकी भरा फोन आया था, जिसमें धमकी देने वाला उसे अपने जीजा का भुगतान करने को कह रहा था. सूत्रों का ये भी कहना है कि करीब तीन साल से चल रहे विवाद में करीब छह महीने दोनों गुटों में शांति रही, लेकिन कुछ समय पहले फिर धमकी भरा फोन आया.

शिव कुमार शर्मा ASP सोलन

उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले भी हमलावर कारोबारी राजकुमार मित्तल के ऑफिस में हथियार से लैस होकर पहुंचे थे. उस समय पुलिस ने राजकुमार मित्तल को सुरक्षा प्रदान की थी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि मंगलवार सुबह 11 बजे जिला के सपरून स्थित पावर हाउस रोड पर एक व्यवसाई के घर पर अज्ञात हमलावरों ने हवाई फायरिंग की. तीन बार हवा में फायर करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जिला की सीमाओं को सील कर दिया है. ये गोलियां सोलन के व्यवसाई राजकुमार मित्तल के घर पर चलाई गई हैं. कुछ दिन पहले भी व्यवसायी के कसाई गली स्थित ऑफिस में भी नकाबपोशों ने उन पर बंदूक तानी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details