बद्दी:प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है लेकिन कोरोना संकट के बीच कुछ लोग पार्टी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बद्दी में सामने आया है. कोरोना संकट के बीच अमरावती रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष ने अपनी पत्नी के जन्मदिन पर अपने घर पर न केवल पार्टी का आयोजन किया. इस मामले में पुलिस ने सोसाइटी के अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार सोसाइटी के अध्यक्ष ने लगभग पचास के करीब लोगों को एकत्रित किया. बद्दी प्रशासन ने अमरावती रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270, 506 आईपीसी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है. जहां जन्म दिन मनाया गया वह वार्ड नंबर 9 में आता है.
पुलिस के मुताबिक जिला प्रशासन के जारी दिशा निर्देशों को पालन नहीं करते हुए घर पर जन्मदिन की पार्टी का आयोजन किया. जिसमें करीब 50 के आसपास लोग मौजूद थे, जिला पुलिस प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए बर्थडे पार्टी की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों की सूचना मिलने के बाद पड़ताल की.
अजय सिंह पर सरकार के जारी दिशा निर्देशों का पालन ना करने पर आईपीसी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया. डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि अमरावती रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अजय के खिलाफ पत्नी के जन्मदिन पर पार्टी रखने और करीब 50 के आसपास लोगों को एकत्र करने पर मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें :दो और लोगों ने दी कोरोना को मात, पश्चिम बंगाल से लौटे थे दोनों युवक