हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मपुर में बाइक चोरियों का मामला: पुलिस ने चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, पांच बाइक भी की बरामद - एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा

सोलन जिले के धर्मपुर में बाइक चोरियों के मामले में पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने चार युवक समेत एक नाबालिग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पांच बाइक भी बरामद की है.

धर्मपुर में बाइक चोरियों का मामला
धर्मपुर में बाइक चोरियों का मामला

By

Published : Apr 2, 2023, 7:02 AM IST

सोलन:हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणू और धर्मपुर थाना के तहत हुई बाइक चोरियों के मामले में पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दापाश किया है. जिसमें पुलिस ने चार युवक समेत एक नाबालिग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जबकि मामले के अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. ऐसे में चोरी के संबंध में कई और खुलासे हो सकते हैं. पकड़े गए आरोपियों में कुछ बीबीएन क्षेत्र और कुछ बाहरी राज्यों के बताए जा रहे हैं.

पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपियों से पांच बाइक भी बरामद कर ली है. पुलिस की पूछताछ अभी जारी है. एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि चोर गिरोह में एक नाबालिग भी शामिल है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है. कोर्ट में पुलिस आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेने की मांग रखेगी. जिसके बाद इस मामले में कई खुलासे होने की उम्मीद है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परवाणू और धर्मपुर क्षेत्र से कई बाइक और गाड़ी चोरी होने की आठ से नौ शिकायतें दर्ज हुईं थी. इसमें पुलिस ने एक सप्ताह पहले एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया था. जिससे की गई पूछताछ के बाद अब पूरे गिरोह का खुलासा हुआ है. पुलिस ने आरोपियों से बरामद की गई बाइकों में दो चंडीगढ़ राज्य की हैं, जबकि तीन परवाणू, धर्मपुर क्षेत्र की हैं. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें:रामपुर न्यू बस स्टैंड पर उत्तराखंड के युवक की पिटाई, इलाज के लिए IGMC शिमला ले जाते हुए मौत, मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details