हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशे के आगोश में 'हिमाचल की जवानी', पुलिस ने दो युवकों को किया चिट्टे के साथ गिरफ्तार - NDPC एक्ट

सोलन में पुलिस की नशे के खिलाफ धर-पकड़ जारी है, जिसके तहत जिला पुलिस ने गुरुवार को सोलन के दो अलग क्षेत्रों से दो युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है.

पुलिस की नशे के खिलाफ धर-पकड़

By

Published : Oct 10, 2019, 7:51 PM IST

सोलन: जिला सोलन में नशा तस्कर लगातार चिट्ट और चरस आदि का कारोबार कर रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि नशे के खिलाफ पुलस की मुहिम के बावजूद लोग नशे का काला कारोबार करने से बाज नहीं आ रहे. सोलन पुलिस की टीम ने 19.72 ग्राम चिट्टे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक बुधवार रात पुलिस की SIU टीम ने शक के आधार पर सोलन के दोहरिद्वार में वाकनाघाट के निवासी दिग्विजय को तलाशी के लिए रोका. इस दौरान युवक से पुलिस ने चिट्टा बरामद किया. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

वीडियो

बता दें कि इस मामले की खास बात यह है कि दिग्विजय को पहले भी 2 बार NDPC एक्ट के तहत पकड़ा जा चुका है. वहीं, एक अन्य मामले में पुलिस ने धर्मपुर थाने के तहत कसौली के साथ लगते गांव निवासी 21 वर्षीय सूरज को 5.80 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है.

मामले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार शर्मा ने कहा कि सोलन पुलिस लगातार एक मुहिम के तहत नशे के कारोबारियों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए अभियान चलाए हुए है, जिसके तहत उन्हें सफलता भी मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details