सोलन: जिला सोलन पुलिस की तरफ से नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान को दिन प्रतिदिन सफलता हासिल हो रही है. इसी कड़ी में बीती रात्रि को भी पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक से 21.11 ग्राम चरस पकड़ने में कामयाबी हासिल की है.
मिली जानकारी के मुताबिक सदर पुलिस थाना सोलन के तहत पढ़ने वाली शहर पुलिस चौकी के प्रभारी शेर सिंह की अगुवाई मे टीम गस्त कर रही थी. जैसे ही पुलिस टीम शहर के मोहन पार्क पहुंची तो सड़क पर एक 19 साल का युवक पुलिस को देखकर घबरा गया. पुलिस ने शक के आधार पर युवक की तलाशी ली. इस दौरान युवक के कब्जे से 21.11 ग्राम चरस बरामद की गई.
सोलन में युवक से 21.11 ग्राम चरस बरामद, पुलिस ने मामला किया दर्ज - सोलन पुलिस
जिला सोलन में पुलिस ने एक युवक से 21 .11 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
चरस
पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर अगली कार्रवाई कर रही है. पकड़े गए युवक की पहचान नगाली निवासी पुष्पेंद्र पंडित के रूप में हुई है. मामले की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने की है.