शिमला/सोलन: औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत राजपुरा में स्कूल जा रही पांच साल की बच्ची को किडनेप करने के मामले में पुलिस ने हरकत में आकर किडनैपर्स को तीन घंटे में धर दबोचा.
अपहरण मामले में नालागढ़ पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 3 घंटे में धरे किडनैपर्स - Police arrested kidnappers
नालागढ़ पुलिस ने 3 घंटों में सुलझाया किडनैपिंग केस. स्कूली जा रही बच्ची को नकाबपोश बहला-फुसला कर ले गए थे अपने साथ.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह बच्चीतैयार होकर स्कूल जाने के लिए अपने घर के बाहर बस के इंतजार के लिए खड़ी थी उस समय बाइक पर दो नकाबपोश व्यक्ति आए और बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए. बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि वह बेटी को स्कूल के लिए तैयार कर घर के पास खड़ी कर उसका टिफिन बॉक्स लाने के घर के अंदर गई, लेकिन जब वह बाहर आई तो बच्ची गायब थी.
बच्ची की मां ने घटना की सूचना पुलिस थाना नालागढ़ में की. पुलिस ने हरकत में आकर इलाके के सारे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर इलाके को सील कर किडनैपर्स को तीन घंटे के अंदर धर दबोचा. डीएसपी चमन शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए किडनैपर्स को पकड़ लिया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.