हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

5 नवंबर को सोलन आएंगे प्रधानमंत्री, ठोडो ग्राउंड में होगी शिमला संसदीय क्षेत्र की रैली

हिमाचल में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही भाजपा ने भी अपने स्टार प्रचारकों को चुनाव मैदान में उतारने का प्लान तैयार कर लिया है. इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 5 नवंबर को सोलन में रैली प्रस्तावित की गई है. पार्टी ने रैली की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले दो बार 2014 और 2019 के लोक सभा चुनाव के दौरान सोलन के ठोडो ग्राउंड में रैली कर चुके हैं. (PM Modi Himachal visit) (PM Modi to visit Solan on 5th November)

PM Modi Himachal visit
5 नवंबर को सोलन आएंगे प्रधानमंत्री

By

Published : Oct 26, 2022, 5:53 PM IST

सोलन:हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों को हिमाचल लाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को सोलन आने वाले हैं. ऐतिहासिक ठोडो मैदान में मोदी शिमला संसदीय क्षेत्र की सत्रह विधानसभा के लिए आयोजित एक जनसभा में लोगों को संबोधित करेंगे. उनके इस दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. (PM Modi Himachal visit) (PM Modi to visit Solan on 5th November)

बता दें कि हिमाचल में हाल ही में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल के शिमला, बिलासपुर, कुल्लू, ऊना आ चुके हैं, जबकि मंडी में युवा मोर्चा की रैली को मौसम खराब होने की वजह से वर्चुअली संबोधित किया था. अब चुनाव के आखिरी चरण में भाजपा प्रधानमंत्री को एक बार फिर से हिमाचल में उतारना चाहती है. सोलन शिमला संसदीय क्षेत्र का सेंटर प्लेस पड़ता है. इस कारण इससे क्षेत्र के अधिकतर कार्यक्रम यहीं होते हैं.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले दो बार 2014 और 2019 के लोक सभा चुनाव के दौरान सोलन के ठोडो ग्राउंड में रैली कर चुके हैं. अब विधानसभा चुनाव में मिशन रिपीट को तय करने के लिए आखरी समय में फिर से मोदी फेक्टर को यूज किया जा रहा है. (Prime Minister will come to Solan)

ये भी पढ़ें-हमीरपुर के 5 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के बागियों ने बढ़ाई पार्टी की चिंता, रिवाज बदलने के दावों पर संकट!

ABOUT THE AUTHOR

...view details