सोलन:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 अक्टूबर को सोलन दौरे पर आ सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये पांचवा दौरा होगा और वे सभी चारों लोकसभा क्षेत्रों का दौरा हो जाएगा. बता दें कि 16 अक्टूबर को पीएम मोदी धर्मशाला आ रहे हैं, जहां वे चंबी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि वीरवार को पीएम मोदी हिमाचल के ऊना और चंबा के दौरे पर थे. इससे पहले प्रधानमंत्री 24 सितंबर को मंडी 5 अक्टूबर को बिलासपुर और 13 अक्टूबर को कुल्लू के दौरे पर थे.
वहीं, पीएम मोदी ने वीरवार को ऊना के प्रवास के दौरान करीब 2,051 करोड़ रुपए की योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए. जिनमें मुख्य रुप से 1,923 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास भी किया गया. जबकि करीब 128 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए ट्रिपल आईटी संस्थान का लोकार्पण भी पीएम ने किया. इसके साथ-साथ उन्होंने हिमाचल प्रदेश को देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात (Una Delhi Vande Bharat) भी दी.