सोलन:जिला सोलन केऐतिहासिक ठोडो मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को शिमला संसदीय क्षेत्र की चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए (PM Modi rally in Solan) पहुंचे. जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोलन शहर के माल रोड़ पर पहुंचे तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत (PM Modi roadshow in Solan) किया. वहीं, सोलन माल रोड पर रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित बच्चों से भी मिले. बच्चों से मुलाकात करने के लिए पीएम मोदी गाड़ी से उतरे और बच्चों का हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम में वह बच्चों के जिक्र के साथ-साथ संस्थान के बारे में भी बात करेंगे.
क्या है मस्कुलर डिस्ट्रॉफी: मस्कुलर डिस्ट्रॉफी एक आनुवांशिक बीमारी है. पर अनुवांशिक कारण न होने पर भी यह बीमारी हो सकती है. इसमें शरीर की मांसपेशियां धीरे-धीरे कमजोर होती जाती हैं और एक सीमा के बाद बेकार हो जाती हैं. उम्र बढ़ने के साथ-साथ यह बीमारी पूरे शरीर में फैलती जाती है. इसे धीरे-धीरे बढ़ने वाली बीमारी भी कहते हैं. इस बीमारी के चलते शरीर में संतुलन बनाने में दिक्कत आती है. जैसे व्यक्ति बिना सहारे के खड़े होने और पीठ टिकाएं बिना बैठने में दिक्कत महसूस करता है. इसके अलावा पलके लटक जाती हैं, रीढ़ की हड्डी झुकने लगती है. वहीं, चलने-फिरने में भी व्यक्ति को दिक्कत होती है.