सोलन:हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Himachal election 2022) के मद्देनजर लगातार भाजपा-कांग्रेस के स्टार प्रचारक हिमाचल में चुनावी रैलियों को सम्बोधित कर रहे हैं. इसी कड़ी में 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टार प्रचारक के तौर पर शिमला संसदीय क्षेत्र की चुनावी रैली को सोलन शहर के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में संबोधित करेंगे. जिसमें सतरह विधानसभा के सतरह भाजपा प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे और प्रदेश के कई बड़े नेता भी इस रैली में आने वाले हैं.
इस रैली को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर (PM Modi rally in Solan) दी है. मंगलवार को सोलन में प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी पुरुषोत्तम गुलेरिया ने कहा कि पीएम मोदी की दूसरी चुनावी रैली हिमाचल के सोलन में होने वाली है. इससे पहले वे मंडी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि इस रैली में सतरह विधानसभा क्षेत्रों से 1 लाख कार्यकर्ताओं के आने की उम्मीद है.