हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

का हाल है सोलन आलेयो... कुछ इस अंदाज में PM मोदी ने सोलन से जुड़ी पुरानी यादों का किया जिक्र - सोलन में पीएम मोदी की रैली

पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सोलन के मशरूम किंग और दो चौकीदारों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि ग्रोवर बुधराम जी को मैंने गुजरात बुलाकर सम्मानित किया था. रेस्ट हाउस सोलन के चौकीदार खड़ग बहादुर और सुंदर ने मुझे खूब खिलाया पिलाया और सोलन ने मुझे खूब सिखाया भी है.

pm modi rally in solan
pm modi rally in solan

By

Published : Nov 5, 2022, 8:08 PM IST

सोलन: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi rally in solan ) ने सोलन में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने अपने भाषण में मशरूम ग्रोवर बुधराम और पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सोलन के चौकीदार खड़ग बहादुर और सुंदर का जिक्र किया. मोदी ने सोलनवासियों का दिल जीतते हुए अपने भाषण की शुरुआत की. नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज सोलन मशरूम सिटी और रेट गोल्ड सिटी के नाम से माता शुलिनी के आशीर्वाद से जाना जाता है.

पढ़ें-रक्षा सौदों के नाम पर कांग्रेस ने खाई दलाली, हिमाचल की वीर माताओं ने झेला था नुकसान: PM मोदी

सोलन में पीएम मोदी की रैली: नरेंद्र मोदी ने कहा कि बद्दी नालागढ़ परमाणु चंबाघाट में औद्योगिकरण को बढ़ावा देने का काम भाजपा की सरकार कर रही है. हिमाचल के लोग जानते हैं कि भाजपा विकास करने के लिए काम करती है. मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में कुछ स्वार्थी लोग थे जो हिमाचल को अस्थिर करना चाहते थे.

सोलन में पीएम मोदी की चुनावी रैली

'बोले पीएम- देवभूमि की सारी गलियां याद हैं': मोदी ने कहा कि वे हिमाचल में काफी लंबा समय बीता चुके हैं. उन्हें सारी गलियां याद हैं. ना तो हिमाचल उन्हें छोड़ता है ना ही वह हिमाचल को छोड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जब वे इजरायल दौरे पर थे तब भी वे पहाड़ी टोपी पहन कर गए थे. जब वे केदारनाथ गए थे तो हिमाचली पोशाक बर्फ के बीच पहन कर गए थे. हिमाचल के लोग उन्हें आज भी उपहार देते हैं जिस का कर्ज वे नहीं चुका सकते.

सोलन के मशरूम किंग और दो चौकीदार का भाषण में जिक्र:बता दें कि बुधराम ठाकुर सोलन के प्रगतिशील मशरूम उत्पादक रहे हैं और जब मुख्यमंत्री के रूप में गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे, उस समय गुजरात में उन्हें सम्मानित किया गया था. बुधराम भाजपा सोलन के भी वरिष्ठ नेताओं में हैं. वही जिस खड़ग बहादुर और सुंदर चौकीदार का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिक्र किया वह पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सोलन में कार्य करते थे लेकिन अब दोनों ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं. ऐसे में जब भाजपा के हिमाचल प्रभारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे तो उनके हाथ का बना खाना पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सोलन में खाया करते थे. इसलिए पीएम ने कहा कि सोलन ने मुझे बहुत खिलाया और सिखाया है. मैं सोलन का ऋणी हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details