हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में शिलान्यास से पहले उद्घाटन पट्टिका गायब, विधायक ने दर्ज करवाई शिकायत - latest news himachal

सोलन के विधायक धनीराम शांडिल ने बसाल पंचायत के अंतर्गत कथेड़ के समीप स्कूल के मैदान का शिलान्यास करना था. शनिवार को करीब 11:30 बजे शिलान्यास कार्यक्रम तय था, लेकिन मौके पर से शिलान्यास पट्टिका ही गायब हो गई.

plaque disappeared before the foundation stone in solan, शिलान्यास से पहले उद्घाटन पट्टिका गायब
शरारती तत्वों द्वारा तोड़ा गया उद्घाटन पट्टिका

By

Published : Feb 8, 2020, 8:49 PM IST

सोलन: जिला में शरारती तत्वों द्वारा शिलान्यास पट्टिका को तोड़ने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार सोलन के विधायक धनीराम शांडिल ने बसाल पंचायत के अंतर्गत कथेड़ के समीप स्कूल के मैदान का शिलान्यास करना था. शनिवार को करीब 11:30 बजे शिलान्यास कार्यक्रम तय था, लेकिन मौके पर से शिलान्यास पट्टिका ही गायब हो गई और पट्टिका स्थल को भी तोड़ दिया गया था.

इसके बाद विधायक धनीराम शांडिल ने मामले की शिकायत पुलिस विभाग में की है और ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने इस संबंध में पुलिस महानिदेशक सीताराम मराडी से शिकायत की है और दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है.

वीडियो.

उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग जानबूझकर सिलसिलेवार तरीके से उनकी शिलान्यास व उद्घाटन पट्टी पहले तोड़ चुके हैं और अब इस प्रकार की ओछी हरकत की गई है. शरारती तत्वों द्वारा शिलान्यास पट्टिका को तोड़ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी स्थानीय प्रशासन को इस संदर्भ में शिकायत दी है. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में इस को लेकर भारी रोष भी जताया है.

शरारती तत्वों द्वारा तोड़ा गया उद्घाटन पट्टिका

शरारती तत्वों का किसी के प्रभाव में इस तरह के कार्यों को अंजाम देना या जानबूझ कर ऐसा करना कई सवालिया निशान छोड़ रहा है. सोलन में पाटिकाओं का सरेआम गायब होना सरकार और प्रशासन पर भी सवालिया निशान लगा रहा है, क्योंकि सोलन में इससे पहले भी कई उद्घाटन-शिलान्यास पट्टिकाएं तोड़ी गई.

ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: हिमाचल च जल्द होणी 1 हजार ते ज्यादा पुलिस आरक्षियां री भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details