सोलन: सुबाथू के साथ लगते थड़ी गांव में मंगलवार सुबह सीमेंट से लोड पिकअप नाले में जा गिरी. हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ. जानकारी के अनुसार, पिकअप सीमेंट के बैग लेकर थड़ी गांव जा रही थी. पिकअप चालक ने सीमेंट के बैग उतारने के लिए जैसी ही गाड़ी की ब्रेक लगाई, गाड़ी अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. हादसे में पिकअप चालक को गंभीर चोटें आई हैं.
सुबाथू में सीमेंट से भरी पिकअप पलटी, चालक घायल - road accident]
सुबाथू के थड़ी गांव में सीमेंट से लोड पिकअप नाले में गिरी. चालक गंभीर रूप से घायल.
सीमेंट से भरी पिकअप पलटी
स्थानीय लोगों की मदद से चालक को इलाज के लिए सोलन अस्पताल पहुंचाया दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.