सोलन:नालागढ़ स्वारघाट सड़क मार्ग पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. हर रोज लोग सड़क हादसों में अपनी जान गवा रहे हैं. ताजा मामला नालागढ़ स्वारघाट सड़क पर जोगो चौकी के तहत पड़ने वाले गांव कुंडलू के पास पानी मोड़ पर हुआ है. यह हादसा शुक्रवार देर रात हुआ था जब एक प्याज से भरी पिकअप गाड़ी चंडीगढ़ से भुंतर के लिये जा रही थी. इस दौरान पिकअप अचानक पानी मोड़ पर अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी.
सड़क हादसे में चालक की मौत
हादसे के दौरान पिकअप में 2 लोग सवार थे, जिसमें से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे नालागढ़ अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
एक की हालत गंभीर