सोलन:हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में नशे के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में देर शाम सोलन पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर एक युवक के पास से 89 नशीले कैप्सूल बरामद किए है. एएसपी योगेश रोलटा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सोलन पुलिस ने देर शाम पुराना बस स्टैंड में 40 नंबर रेलवे ट्रैक टनल सोलन के पास तोप की बेड़ के रहने वाले नवीन कुमार उर्फ सन्नी से 89 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं.
89 नशीले कैप्सूल के साथ युवक गिरफ्तार:एएसपी योगेश रोलटा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक नशीले कैप्सूल का अवैध व्यापार रेलवे ट्रैक और ओल्ड बसस्टैंड के नजदीक करता है. इसी कड़ी में सोलन सिटी चौकी प्रभारी आशीष कौशल अपनी टीम के साथ 40 नंबर रेलवे ट्रैक टनल सोलन के पास पहुंचे तो वहां पर एक युवक को पुलिस ने 89 नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस ने थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.