बद्दी :मधाला पंचायत में गंदे पानी की समस्या से लोग काफी समय से परेशान हैं. बारिश में जब विधायक समस्या का निदान करने के लिए पहुंचे तो लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग छतरी-रेनकोट लेकर विधायक परमजीत सिंह पम्मी से नाराजगी जाहिर करते रहे.
प्रधान कुलतार मैहता और अन्य लोगों ने आईपीएच. विभाग के अधिकारियों पर सीधे तौर पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अधिकारियों का समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं हैं. प्रधान कुलतार मैहता ने बताया हर साल बरसात में यहां गंदे पानी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गंदगी के चलते बीमारियां फैलने का भय बना रहता है. उन्होंने कहा जहां से पानी आता है वहां ट्यूबवैल पर कुछ शरारती लोगों ने कब्जा किया हुआ है. वह लोग जानबूझकर गंदा पानी गांव के लोगों के लिए छोड़ते हैं, बाकी पानी अपने खेतों में धान की फसल में लगाते हैं. गंदा पानी पीना लोगों की मजबूरी बन गई है. लगातार इस मामले को उजागर किया जा रहा है, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला.